बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में वन्य जीव सप्ताह जारी:वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली और प्रतियोगिता का हो रहा आयोजन

Uncategorized

उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ और वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए वन्य जीव सप्ताह का आयोजन किया गया है। वन्य जीव सप्ताह 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। वन्य जीव सप्ताह में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। जागरूक करने के लिए बीटीआर प्रबंधन बच्चों के बीच वन्य प्राणियों से जुड़ी जानकारियों की प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इस दौरान बच्चों को वन्य प्राणियों से जुड़ी जानकारी दी जाती है। वन और वन्य प्राणी के महत्व के बारे बताया जाता है। बीटीआर के नौ परिक्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में वन्य जीव सप्ताह मनाया जा रहा है। जागरूकता रैली का हुआ आयोजन बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नौ परिक्षेत्रों के अलग- अलग गांवो में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए रैली निकाली जा रही है। ग्रामीणों को वन्य प्राणियों से सुरक्षित रहने और वन्य प्राणियों को सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के उप संचालक पी के वर्मा ने बताया कि वन्य जीव सप्ताह में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता के लिए स्कूलों में बच्चों की प्रतियोगिता कराई जा रही है। रैली निकालकर ग्रामीणों को भी जागरूक किया जा रहा है। 1 से 7 अक्टूबर तक वन्य प्राणी सप्ताह मनाया जाएगा।