निवाड़ी कलेक्टर ने दिलाई मद्यपान निषेध की शपथ:मप्र में 2 से 8 अक्टूबर तक चल रहा है नशा मुक्त भारत अभियान

Uncategorized

मध्यप्रदेश में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चल रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज निवाड़ी जिला कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 2 से 8 अक्टूबर तक मद्य निषेध सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। इस सप्ताह का मुख्य उद्देश्य समाज में बढ़ती मद्यपान और नशीली दवाओं के दुष्परिणामों के प्रति युवाओं, विद्यार्थियों और आमजन को जागरूक करना है। नशा समाज के लिये घातक है और उसके दुष्परिणाम उतने ही भयानक है। नशे के कारण परिवार के परिवार तबाह हो गए। इसी को देखते हुए आज निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार निवाड़ी में अधिकारियों को मद्यपान निषेध की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कलेक्टर अरूण विश्वकर्मा ने सभी से अपील की कि जहां पर भी नशे के बारे में पता चले उसे तत्काल रोके। वहीं जो भी नशा कर रहा है उसे समझाइश दे और नशा नहीं करने के लिये जोर दे। इस नशा मुक्ति शपथ अभियान में जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।