काले गुलाब देकर कांग्रेस ने किया नवागत कुलपति का स्वागत:कहा- यूनिवर्सिटी को किसी की नजर न लगे, कुलपति बोले- DAVV को तकनीकी रूप से मजबूत करेंगे

Uncategorized

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) के नवागत कुल गुरु डॉ. राकेश सिंघई ने शुक्रवार को जॉइन किया। उनके आते ही कांग्रेस ने काले गुलाब देकर स्वागत किया। कांग्रेस ने तर्क दिया कि हम DAVV को किसी की नजर नहीं लगने देना चाहते। विवि का कार्य सुचारू रूप से चलता रहे। पूर्व में जो गलतियां हुई हैं उन्हें ठीक किया जाए। पेपर लीक जैसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो। दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए और संबंधित कॉलेज की मान्यता भी रद्द कराई जाए। इससे पहले नवागत कुलगुरु डॉ.राकेश सिंघई ने मीडिया से चर्चा में कहा कि मेरा बैक ग्राउंड तकनीक का है। इसलिए यूनिवर्सिटी को तकनीकी रूप से और मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। पुराने रुके कार्यों को गति दी जाएगी। टाइम से परीक्षाएं हों और टाइम से रिजल्ट आए इस पर भी ध्यान देंगे। नैक मूल्यांकन में यूनिवर्सिटी को ए प्लस प्लस ग्रेड मिले ऐसी कोशिश करेंगे। बता दें यूनिवर्सिटी की कुल गुरु रेणु जैन को गुरुवार को विदाई दी गई।