शिक्षकों ने किया लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव:अतिशेष प्रक्रिया की बार-बार काउंसिलिंग से परेशान हुए विज्ञान के शिक्षकों का गुस्सा फूटा

Uncategorized

अतिशेष शिक्षकों के समायोजन को लेकर बार-बार काउंसिलिंग किए जाने से नाराज विज्ञान विषय के शिक्षकों ने गुरुवार को लोक शिक्षण संचालनालय का घेराव किया। शिक्षकों ने नारेबाजी की और अधिकारियों की अनुपस्थित में कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों का आरोप है कि स्कूल शिक्षा विभाग अतिशेष शिक्षकों के समायोजन के नाम पर बार-बार काउंसिलिंग कर परेशान कर रहा है। इससे स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है, जबकि यह पढ़ाई का समय है।
बोर्ड क्लासों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का समय आ गया है। स्कूलों में कोर्स पूरा कराया जा रहा है, ऐसे में समायोजन के नाम पर शिक्षकों को बार-बार काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाता है, जिससे पढ़ाई प्रभावित होती है। शिक्षक काउंसिलिंग में उपस्थित होकर असहमति व्यक्त कर चुका है तब भी उसे फिर से काउंसिलिंग में बुलाया जा रहा है। ऐसा तब है जब पोर्टल पर नवीन पदों की रिक्तियां भी प्रदर्शित नहीं हो रही हैं और जिन स्कूलों में पद रिक्त थे वह काउंसिलिंग से पहले ही भरा चुके हैं।
आज डीईओ कार्यालय में फिर से व्याख्याता, उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं उच्च श्रेणी शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक (विज्ञान) के लिए काउंसिलिंग आयोजित की जा रही है। इसी को लेकर विज्ञान के शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया। शासकीय शिक्षक संगठन के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र कौशल ने अतिशेष प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने और स्कूलों में पद रिक्त न होने पर काउंसिलिंग में स्कूल का चयन नहीं करने वाले शिक्षकों को यथावत पदस्थ करने की मांग की है।