दमोह में शारदेय नवरात्र के शुभारंभ से के साथ ही पूरा शहर भक्ति मय माहौल में रम गया है। दमोह शहर के प्रमुख बड़ी देवी मंदिर में सुबह करीब 4 से हजारों की संख्या में भक्त माता रानी को जल अर्पण करने के लिए पहुंचे। सुबह से लंबी कतार में खड़े लोग माता रानी के दर्शनों के लिए व्याकुल थे। पुलिस व्यवस्था के बीच बारी-बारी से सभी भक्तों को मां के दर्शन करने का सौभाग्य मिला और सभी ने माता रानी को जल अर्पण किया। इन दिनों ज्यादातर लोग नवरात्रि के मौके पर व्रत रखते हैं और जूते चप्पलों का भी त्याग कर देते हैं। इसलिए ज्यादातर लोग बगैर जूते चप्पल के ही अपने घरों से मंदिर पहुंच देवी मां को जल अर्पण करते हैं। मंदिर परिसर में ही जय माता अंबे नाम से कीर्तन शुरू हो गया है, जो 9 दिनों तक अखंड चलेगा। दिन और रात यहां पर बारी-बारी से भक्तगण माता रानी का कीर्तन करने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर में कई लोग प्रसाद और फलाहार का वितरण करते हैं। पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी भी भक्त को किसी तरह की परेशानी ना हो।