बच्चों की पढ़ाई के लिए दिशा लर्निंग सेंटर शुरू:डीजीपी सुधीर सक्सेना ने किया वर्चुअल उद्घाटन

Uncategorized

पुलिस लाइन मंडला में दिशा लर्निंग सेंटर का शुभारंभ गुरुवार को हुआ। कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना, आईजी संजय कुमार और डीआईजी मुकेश श्रीवास्तव वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वर्चुअली उपस्थित रहे। उन्होंने बालाघाट जोन अंतर्गत बालाघाट, मंडला, डिंडोरी सहित 35 बटालियन ग्वारा में लर्निंग सेंटर का औपचारिक शुभारंभ किया। एसपी रजत सकलेचा ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर पुलिस लाइन के बच्चों को पढ़ाई का अच्छा माहौल देने के उद्देश्य से दिशा लर्निंग सेंटर बनाया गया है। यह एक एसी लाइब्रेरी है, यहां कंप्यूटर, प्रिंटर और पढ़ाई के लिए मूलभूत आवश्यकताओं के साथ-साथ काउंसलिंग की भी सुविधा है। जिससे बच्चों को पढ़ाई के लिए सुरक्षित और अच्छा माहौल पुलिस लाइन में ही मिल सके। दिशा लर्निंग सेंटर के शुरू होने से पुलिस लाइन के बच्चे उत्साहित हैं। 57 बच्चे ले रहे भाग वर्तमान में करीब 57 बच्चे लर्निंग सेंटर की सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं। वहीं प्रदेश के 63 स्थानों में पूर्व से ही संचालित हैं और 84 नए लर्निंग सेंटर खोले जा रहे हैं। जिनके माध्यम से प्रदेश के लगभग 5 हजार पुलिस परिवार के बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं। मंडला पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में एसपी रजत सकलेचा एएसपी डॉ अमित वर्मा, रक्षित निरीक्षक सुनील नागवंशी सहित लर्निंग सेंटर के बच्चे और उनके परिजन उपस्थित रहे।