पार्वती से 24 घंटे बाद मिला युवक का शव:पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करते समय देहरी घाट पर डूब गए थे मामा-भांजे

Uncategorized

सीहोर के अमलाहा में पार्वती और अजनाल नदी के संगम में बुधवार को पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान करने गए सुबह 5 लोग डूबने लगे। इनमें से तीन को बचा लिया गया। एक का शव 6 घंटे के बाद मिला, जबकि दूसरे का गुरुवार सुबह 10:30 बजे मिला। दोनों मृतक रिश्ते में मामा-भांजे थे। हादसा बुधवार को ग्राम पंचायत अमलाहा के पास देहरी घाट पर सुबह करीब 8 बजे हुआ। पांचों युवक पितृमोक्ष अमावस्या पर स्नान के लिए नदी में उतरे थे। इसी दौरान गहराई में चले गए। कालापीपल के रहने वाले कृपाल मेवाड़ा (30) का शव दोपहर 2 बजे तक मिल गया। वहीं, दूसरा युवक उसका भांजा बीरबल मेवाड़ा (19) की बुधवार को दिन भर तलाश की गई। रात होने पर रेस्क्यू बंद कर दिया गया, वहीं गुरुवार सुबह उसका शव रेस्क्यू टीम ने निकाला। ग्रामीणों ने की घाट पर सुरक्षा की मांग रनायल ग्राम सरपंच धरम पटेल, अमलाहा के सरपंच बलराम सिंह सिसोदिया, खमलाह के सरपंच समेत अन्य ग्रामीणों ने पार्वती नही और अजनाल नदी के घाट पर सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। बता दें कि देहदी घाट तीन थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आता है। इसमें आष्टा थाना, कालापीपल थाना और मंडी थाना लगता है। वहीं, हर अमावस्या को यहां बड़ी संख्या में ग्रामीण स्नान करने पहुंचते हैं। एमपी में 7 लोग नदी में डूबे: सीहोर में मामा-भांजे, ओंकारेश्वर में मौसी-भांजी की मौत; खरगोन में तीन बच्चियां डूबीं सीहोर की पार्वती और अजनाल नदी के संगम में बुधवार सुबह 5 लोग डूबने लगे। इनमें से तीन को बचा लिया गया। एक का शव 6 घंटे के बाद मिला, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजे हैं… पूरी खबर पढ़ें