छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर बेच रहे तीन आरोपी पकड़े गए:8.5 किलो गांजा जब्त, रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने रेड डालकर पकड़ा

Uncategorized

बैतूल गंज पुलिस ने छत्तीसगढ़ से गांजा लाकर बेचने की फिराक में घूम रहे तीन हेंडलर्स को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 1.25 लाख रुपए कीमत का 8.5 किलो गांजा जब्त किया गया है। पुलिस ने एक अन्य आरोपी को भी देशी शराब के साथ पकड़ा है। मामले में एएसपी कमला जोशी ने बताया कि गंज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि दो लडके मलकापुर रेलवे स्टेशन के पास गांजा की डिलीवरी देने के लिए खड़े है। सूचना पर थाना गंज पुलिस ने टीआई रविकांत डेहरिया के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर दोनों लड़कों को पकड़ा। जिन्होंने अपना नाम दीपक पिता राजवीर मोरवंशी (26) ओझाढाना और आदित्य पिता मुकेश ओटवाल (24) इच्छावर जिला सीहोर का बताया। जिनके पास से दो बैग में करीब 8.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत 1 लाख 20 हजार रूपए है। निशानदेही पर एक आरोपी और पकड़ाए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि बैतूल के गंज क्षेत्र में आकाश पिता हल्लू अहाके (26) ओझाढाना गांजा बेचता है। जिस पर आरोपी आकाश अहाके को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अवैध मादक पदार्थ मोनीबुडा छत्तीसगढ से बैतूल शहर में बेचने के लिए लाए थे । शराब के साथ पकड़ाया आरोपी एक अन्य मामले में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास एक व्यक्ति को पकड़ा जो सफेद बोरी में अवैध रूप से शराब रखकर बेचने के लिए घूम रहा था। आरोपी बाबू सिंधी उर्फ राजकुमार पिता लद्धाराम बाधवानी (40) भग्गूढाना के कब्जे 18 हजार रुपए के 300 क्वाटर (54 लीटर) देशी शराब जब्त की है।