निवाड़ी जिले में विद्युत वितरण कंपनी ने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया है। पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत पर सोलर प्लांट भी लगवा सकते हैं। जिसमें मध्यप्रदेश शासन सब्सिडी भी देगी। निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विनोद शर्मा के निर्देशन में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ओरछा क्षेत्र के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट मीटर बहुत ही सूक्ष्मता के साथ बिजली की खपत की गणना करते हुए खपत में दर्ज किए गए किसी भी प्रकार के उतार-चढ़ाव का विश्लेषण करता है। इसी प्रकार इन मीटर की स्वचलित प्रणाली के माध्यम से मीटर रीडिंग की जा सकती है। इससे मीटर रीडिंग के दौरान भूल वश होने वाली किसी भी प्रकार की त्रुटि की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा। सहायक अभियंता विनोद शर्मा ने बताया कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत उपभोक्ता अपने घर की छत के ऊपर सोलर पैनल और संयंत्र स्थापित करवाकर स्वयं बिजली का उत्पादन कर अपने बिल में भारी कटौती कर सकते हैं। सोलर पैनल स्थापित करवाने के लिए योजना के अन्तर्गत शासन की ओर से अधिकतम 78 हजार रुपए तक की सब्सिडी का प्रावधान किया गया है, जो कि सोलर संयंत्र सत्यापन के बाद आवेदक के सीधे खाते में आएगी। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक उपभोक्ता योजना का लाभ लें।