इंदौर में गरबा पंडाल हटाया, लव जिहाद बढ़ाने का आरोप:भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच की मांग; वराह पूजा-पंचगव्य छिड़काव कर पंडाल में एंट्री दें

Uncategorized

नवरात्रि शुरू होने के साथ ही गरबा रास के आयोजन के तरीकों से जुड़े विवाद भी शुरू हो गए हैं। इंदौर के भंवरकुआ इलाके में कई सालों से हो रहे गरबा को इस बार निरस्त कर दिया गया है। वजह इसके आयोजक का नाम फिरोज खान होना है। बजरंग दल ने आयोजक पर गरबा के जरिए लव जिहाद फैलाने का आरोप लगाया था। इधर, भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने भी एक मांग उठाई है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा- आयोजक गरबा पंडाल के सामने भगवान विष्णु के वराह अवतार की फोटो लगाकर पूजन करवाए। वराह अवतार लेकर भगवान हरि ने लेकर पृथ्वी को उठाया था। वहीं, पंचगव्य का छिड़काव कर और पिलाकर ही लोगों को प्रवेश दें। ताकि हमारे वराह (सुअर) को अपवित्र मानने वाले लोग पंडालों में प्रवेश न कर सकें। गरबा रास का आयोजक मुस्लिम, लव जिहाद बढ़ाने का आरोप
इंदौर के भंवरकुआं इलाके में शिखर गरबा मंडल नाम की समिति पिछले 35 साल से मूर्ति स्थापना और गरबा रास का आयोजन करती आ रही है। इसके आयोजक का नाम फिरोज खाना है। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आयोजक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए शिकायत की। पुलिस ने जांच की और आयोजन स्थल से टेंट, बैनर-पोस्टर हटवा दिए। भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि बजरंग दल से शिकायत मिली थी। जिसमें कहा गया था कि भावना नगर में पिछले कई सालों से फिरोज खान नाम का व्यक्ति नौ दिवसीय मूर्ति स्थापना के साथ गरबा रास का आयोजन करता है। आरोप था कि यह आयोजन लव जिहाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है। आयोजन की अनुमति दीपक हार्डिया के नाम से ली
बजरंग दल के राम दांगी ने कहा- जो मूर्ति पूजा पर विश्वास नहीं करते वो विधि-विधान से किस तरह से नौ दिन मां की पूजा-अर्चना करेंगे। चेतावनी के बाद विवाद की स्थिति को देखते हुए यह आयोजन पुलिस प्रशासन ने देर रात निरस्त कर दिया। यहां पुलिस ने टेंट और अन्य सामान हटवाया। आयोजन की अनुमति दीपक हार्डिया के नाम से ली गई थी। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर को ही बजरंग दल इस तरह के आयोजनों में वर्ग विशेष के लोगों की एंट्री के खिलाफ पुलिस प्रशासन को अलर्ट कर चुका है। गो-मूत्र पिलाकर ही गरबा पंडाल में लोगों की एंट्री हो
इंदौर में भाजपा जिलाध्यक्ष चिंटू वर्मा ने हाल ही में गरबा योजकों से कहा था कि गरबा पंडाल में आने वाले हर व्यक्ति को गो-मूत्र पिलाया जाए। उसके बाद ही एंट्री दी जाए। उन्होंने ये भी कहा कि नवरात्र में गरबा में आने वालों को अपने सिर पर तिलक भी लगाना चाहिए। कांग्रेस ने भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान को बचकाना बताया है। कांग्रेस ने कहा कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के मकसद से इस तरह के बयान दिए जाते हैं। इंदौर में देवी मूर्ति को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने पर विवाद
इंदौर के खजराना इलाके में मूर्ति कलाकारों के देवी मूर्ति को बुर्के जैसी ड्रेस पहनाने की सूचना पर हिंदू संगठनों ने हंगामा कर दिया। हंगामे के बाद हिंदूवादियों ने थाने पहुंचकर पुलिस से मूर्तिकार और मूर्ति को नौ दिनों के लिए स्थापित करने वाले पर कार्रवाई की मांग की। घटना बुधवार देर शाम की है। टीआई मनोज सेंधव के मुताबिक हिंदूवादी नेता लकी रघुवंशी ने अपने साथियों के साथ थाने पहुंचकर खजराना इलाके में रहने वाले बंगाली कारीगर के बुर्के वाली मूर्ति बनाने की शिकायत की है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तफ्तीश की तो बुर्के जैसी बात नहीं मिली। हालांकि मूर्तिकार को थाने लाकर पूछताछ की गई है। संस्कृति बचाओ मंच ने कहा- वराह की फोटो लगाकर पूजन कराएं
भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने यह मांग उठाई है। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने कहा, गरबा आयोजक गरबा पंडाल के सामने वराह अवतार की फोटो लगाकर पूजन करवाए। वराह अवतार लेकर भगवान विष्णु ने लेकर पृथ्वी को उठाया था। वहीं, पंचगव्य का छिड़काव करके व पिलाकर ही लोगों को प्रवेश दें, जिससे हमारे वराह (सुअर) को अपवित्र मानने वाले जेहादी और अन्य सम्प्रदाय के लोग गरबों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। ‘हर गरबा आयोजक वराह की पूजा और पंचगव्य (गोबर, गोमूत्र, घी, दूध-दही) छिड़काव-पिलाकर ही गरबा पंडालों में एंट्री दें। इससे जिहादी और अन्य सम्प्रदाय के लोग प्रवेश नहीं कर सकेंगे’। -चंद्रशेखर तिवारी, संस्कृति बचाओ मंच