लायंस क्लब सनराइज मना रहा सेवा सप्ताह:साफ-सफाई करके दिया स्वच्छता का संदेश

Uncategorized

लायंस क्लब विदिशा सनराइज के सेवा सप्ताह की आज से शुरुआत हो गई, सेवा सप्ताह 2 अक्टूबर, गांधी जयंती से 8 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। सेवा सप्ताह के पहले दिन लायंस क्लब सनराइज के सदस्यों ने शहर के सिविल लाइन्स एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया, जहां उन्होंने फैली हुई गंदगी, गाजर घास, खरपतवार और कचरे को साफ किया। लायंस क्लब सनराइज की पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता करने का उद्देश्य लोगों को साफ सफाई और अपने घर के आसपास स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही उत्तम स्वास्थ्य की जननी है। यदि हम स्वच्छ रहेंगे, तो हमारा परिवेश स्वच्छ रहेगा और हम बीमारियों से बचेंगे। यह सेवा सप्ताह 8 अक्टूबर तक जारी रहेगा। प्रतिदिन पर्यावरण, विजन, डायबिटीज, एवं यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। लाइन इंटरनेशनल के पूर्व रीजनचेयरपर्सन लायन जी एस चौहान MJF, क्लब अध्यक्ष लायन अनामिका पचौरी, पूर्व क्लब अध्यक्ष लायन अमोल अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों द्वारा यह स्वच्छता अभियान चलाया गया।