शाजापुर में स्टेशन रोड पर स्थित गायत्री मंदिर में सामूहिक पिंडदान और तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में पितरों, देश के स्वाधीनता संग्राम सेनानी, शाजापुर जिले के दिवंगत प्रमुख व्यक्तियों का सामूहिक तर्पण किया गया। पिंडदान व तर्पण के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गायत्री परिवार के सदस्यों ने मंत्रोच्चारण के साथ तर्पण कराया। गायत्री परिवार के ने बताया पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पितृ पक्ष में तर्पण करना अति आवश्यक माना जाता है। तर्पण करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। श्राद्ध का मुख्य उद्देश्य अपने दिवंगत पूर्वजों की आत्मा की तृप्ति के लिए होता है। गायत्री परिवार ने सामूहिक पिंडदान और तर्पण का कार्यक्रम आयोजित किया। यहां स्वाधीनता संग्राम सेनानी, शहीदों और शाजापुर जिले की प्रमुख दिवंगत आत्माओं के साथ ही श्रद्धालुओं ने अपने पितरों का तर्पण किया।