एनएसयूआई ने मध्य प्रदेश में छात्र हितों की मांगों को लेकर बुधवार को विधायक मुकेश टंडन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में पेपर लीक पर कड़ा कानून, छात्रवृत्ति में सुधार, सहित ओर भी कई मांगें की गई है। इस मौके पर एनएसयूआइ के प्रदेश सचिव जयंत अग्रवाल ने बताया कि एनएसयूआइ ने कैंपस चलो अभियान के तहत मुख्यमंत्री के नाम विधायक मुकेश टंडन को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पेपर लीक पर कड़ा कानून बनाने, छात्रवृत्ति को लोकसेवा गारंटी के दायरे में लाने, सबको शिक्षा सबको प्रवेश की व्यवस्था करने और कालेजों में छात्र संघ चुनाव की मांग शामिल हैं। उन्होंने जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग की। इस मौके पर एनएसयूआई नगर अध्यक्ष कृष्णा पटेल, करनजीत घर्धे, अर्पित साहू, अनुराग शर्मा, देवव्रत मिश्रा, सचिन यादव, रामप्रीत गुर्जर, अभिषेक साहू, मौसम अग्रवाल, अनुराग विश्वकर्मा, अमनअग्रवाल मौजूद थे।