रीवा में 2500 रुपए की रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी ट्रैप हो गई। जिले के तेंदुर हल्का पटवारी को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि पटवारी भारती अवधिया ने जमीनी काम के बदले फरियादी से 5 हजार रुपए के रिश्वत की डिमांड की थी। जहां 2500 रुपए की रिश्वत वो पहले ही ले चुकी थी। लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि उमेश प्रताप सिंह निवासी ग्राम तेंदुर ने हल्का पटवारी के खिलाफ नक्शा तरमीम करने के बदले 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत लोकायुक्त कार्यालय में की थी। जहां फरियादी पहले ही 2500 रुपए की राशि आरोपी पटवारी को दे चुका था। बकाया राशि देने के लिए पटवारी ने आज उसे अपने कार्यालय बुलाया था। जहां लोकायुक्त की टीम ने पटवारी भारती अवधिया को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनयम के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोपी पटवारी से लोकायुक्त की टीम पूछताछ कर रही है। 8 वर्ष पहले भी आरोपी पटवारी 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप हुई थी। वो प्रकरण अभी इनके विरूद्ध लंबित है। मंगलवार को ये एक बार फिर ट्रैप हो गई।