रीवा में मंदिर से घर लौट रहे युवक और युवती पर बाइक सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े तीन राउंड फायर किया। गोली युवक के कंधे और युवती की कलाई को छूकर निकल गई। घटना शहर के बिछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस पेट्रोल पम्प से 200 मीटर की दूरी पर चिरहुला मंदिर मार्ग पर हुई है। पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है। मंदिर में दर्शन कर वापस लौट रहे थे युवक-युवती पुलिस के मुताबिक गोली युवक की हत्या करने के इरादे से चलाई गई। जहां तीन राउंड की फायरिंग में युवक और युवती की जान बाल-बाल बची। जानकारी के मुताबिक शहर के हजारी चौक निवासी गोपाल गुप्ता नामक युवक अपनी महिला मित्र के साथ चिरहुला मंदिर में दोपहर 1 बजे दर्शन करने गया था। मंदिर में दर्शन और पूजा-पाठ करने के बाद दोपहर 2 बजे बाइक में सवार होकर वापस लौटने लगा। जहां से लौटते वक्त ही उस पर जानलेवा हमला हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी,थाना प्रभारी भुवनेश्वरी चौहान और पुलिस बल समेत मौके पर पहुंची। जहां उन्होंने पीड़ित युवक और युवती से घटना की जानकारी एकत्रित की। पीड़ित बोला-मेरी हत्या करना चाहते थे आरोपी पीड़ित गोपाल गुप्ता ने बताया कि मैं मदिर से निकलकर 400 मीटर की दूरी पर ही पहुंचा था। इतने में दो बाइक काफी स्पीड से पीछे की तरफ से आई। दोनों बाइकों में कुल चार लोग सवार थे। हम कुछ समझ पाते इससे पहले ही दोनों ने पिस्टल निकाल कर हम पर फायर कर दिया। उन्होंने मेरी हत्या करने के इरादे से मुझ पर लगातार तीन राउंड फायर किया। हमने भाग कर अपने को जैसे-तैसे बचाया। गोली बहुत नजदीक से निकली है। वे जिस तरह से गोली चला रहे थे। गोली हमारे सीने और सिर में भी लग सकती थी। मुझे पूरा भरोसा है कि मेरी हत्या करने के लिए मुझ पर तमस बंसल ने गोली चलवाई है। घटना में मुझे कंधे पर चोंट आई है। जबकि मेरी महिला मित्र को हाथ में चोट आई है। गोली चलाने वाला आरोपी आदतन अपराधी पुलिस सूत्रों ने बताया कि शहर में दिन दहाड़े गोली चलाकर युवक-युवती की हत्या करने वाला युवक तमस वंसल आदतन अपराधी है। जो शहर के बिछिया थाना क्षेत्र के गुढ़ चौराहे का रहने वाला है। युवक के खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं। जिनमें ज्यादातर मामले मारपीट और लूटपाट से संबंधित हैं। इसके अलावा आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के मामले भी दर्ज हैं। जो शराब,कोरेक्स और नशीली सामग्रियों की तस्करी जैसे मामलों में शामिल रहा है। इन्हीं मामलों के चलते जेल भी जा चुका है। जो पिछले कई महीनों से जेल से बाहर हैं। फिलहाल घटना के बाद फिर पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस बोली-पुरानी रंजिश में हुआ जानलेवा हमला सीएसपी शिवाली चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा चुकी है। गोली युवक और युवती के शरीर को छूकर निकली है। जिसके निशान उनके शरीर पर हैं। दोनों को प्राथमिक इलाज दिलवाया गया। दोनों की मलहम-पट्टी करवा दी गई है। सबूत के तौर पर मेडिकल कराया गया है। हम जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे। घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। बिछिया थाने में पीड़ितों के बयान दर्ज करवाए जा रहे हैं। पीड़ित युवक हमलावरों को जानता है। अभी तक की जांच में जो निकलकर सामने आया है उससे यही लग रहा है कि मामला पुरानी रंजिश का है।