3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत होगी, जहां मां दुर्गा विभिन्न स्वरूपों में विराजेंगी। नवरात्र में सिर्फ 2 दिन बचे है जिसके चलते अब बाजारों में रौनक दिखने लगी है। जिलेभर मे जगह-जगह दुर्गा पांडाल सजने लगे हैं। मूर्तिकारों ने भी मां दुर्गा की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। कई जगह तो बाजार में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की बिक्री भी शुरू हो गई है। ऐसे में राजगढ़, खिलचीपुर ब्यावरा, जीरापुर, माचलपुर, छापीहेड़ा, नरसिंहगढ़, पचोर और सारंगपुर सहित अन्य जगह बाजार में मूर्ति खरीदने के लिए लोग भी आने लगे हैं। पांडालों में 3 अक्टूबर को होगी प्रतिमाओं की स्थापना 3 अक्टूबर गुरुवार को पांडालों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा। ऐसे में बाजारों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं की बिक्री शुरू हो गई है। लोगों ने जगह-जगह पांडाल लगाकर झांकी की सजावट शुरू कर दी है खिलचीपुर के बस स्टैंड सहित बाजार में इस साल 50 रुपये से लेकर मां दुर्गा की 10 हजार रुपये तक की मूर्ति मौजूद है।