मऊगंज जिले के नईगढ़ी कस्बे के प्राचीन गढ़ी मंदिर में हुई 30 लाख रुपए शनिवार की रात चोरी हुई थी। अज्ञात बदमाशों ने चोरी में पिलरों में सोने चांदी के लगाई गई परत,गहने जेवरात चुरा लिया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मऊगंज रसना ठाकुर ने मंगलवार को एसआइटी का गठन किया है। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई है। इस टीम में निरीक्षक सनत कुमार द्विवेदी, थाना प्रभारी लौर जगदीश सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक यूएन तिवारी, अनंत विजय सिंह और अन्य आरक्षक शामिल है। यह चोरी की यह घटना शनिवार रात को हुई। नईगढ़ी थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने संदेहियों की पहचान करने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। नईगढ़ी पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से पहले सीसीटीवी कैमरे का तार काट दिया था। लेकिन मंदिर में प्रवेश करते समय वे कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने स्थानीय बदमाशों को पूछताछ के लिए उठाया है। आधा दर्जन संदेहियों से घंटों तक पूछताछ की गई है। पुलिस का दावा है कि वे जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सकेंगे। पुलिस ने संदिग्धों की निगरानी बढ़ा दी है। मामले की जांच में तेजी लाने के प्रयास जारी है। ये भी पढ़े- नईगढ़ी किला मंदिर में 30 लाख से ज्यादा की चोरी:सोने-चांदी के मुकुट और खंभों में लगाई चांदी की परत भी ले उड़े चोर