गुजराती साइंस कॉलेज के स्टूडेंट्स पहुंचे महू:ज्ञानोदय स्कूल में की कम्युनिटी सर्विस, इन्फेंट्री म्यूजियम में जाना इतिहास

Uncategorized

गुजराती साइंस कॉलेज इंदौर के स्टूडेंट्स महू पहुंचे। कॉलेज के एनसीसी एयर विंग, इन्फेंट्री विंग के कैडेट्स और एनएसएस के वॉलेंटियर्स ने ज्ञानोदय स्कूल में स्टूडेंट्स को न्यूट्रिशन, कम्युनिटी सर्विस, गुड टच बेड टच, देश सेवा आदि की जानकारी दी और उनके साथ गेम्स भी खेले। कॉलेज के स्टूडेंट्स ने इन्फेंट्री म्यूजियम पहुंचे, जहां उन्होंने महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की। स्टूडेंट्स ने राष्ट्र प्रेम की भावना से खुद को प्रेरित किया। 60 स्टूडेंट्स के साथ एनसीसी के दोनों यूनिट्स के अधिकारी ब्रजेश विजयपुरिया एवं मुकुल शर्मा, एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर डॉ.दीपा वनजानी, कुसुम जोशी, पूनम विजयपुरिया, वैशाली भाले ने स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन किया। गुजराती समाज द्वारा इस एजुकेशनल ट्रिप के लिए बस भी उपलब्ध कराई। ज्ञानोदय स्कूल में सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर डॉ.रामनान ने भी स्टूडेंट्स को संबोधित किया और उनको प्रोत्साहित किया। स्कूल के स्टूडेंट्स को स्टेशनरी व चाकलेट्स भी वितरित किए।