दमोह में ऑटो चालकों की मनमानी लगातार जारी है। मंगलवार को फिर एक ऑटो पलट गया, जिसमें 21 लोग सवार थे। गनीमत रही की मात्र दो लोगों को ही चोटें आई हैं बाकी 19 लोग सुरक्षित हैं। आपको याद होगा कि एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में ट्रक की चपेट में आए ऑटो सवार नौ लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने क्षमता से अधिक सवारियां भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू की है, लेकिन इसके बाद भी दमोह में कई ऑटो चालक अपनी मनमानी पर उतारु हैं। मंगलवार को घाट पिपरिया से मंगोलपुर मार्ग पर छोटी तिदोनी गांव के पास पलटे इस ऑटो को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं। ऑटो में सवार सभी सभी लोग मजदूर हैं जो कटाई करने के लिए ऑटो में सवार होकर मंगोलपुर जा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं यह पता नहीं चल पाया कि किस कारण से ऑटो पलट गया। पुलिस ऑटो चालक से पूछताछ कर रही है।