अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस:पुलिस ने साइबर क्राइम के प्रति बुजुर्गों को किया जागरूक, बचने के उपाय बताए

Uncategorized

अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर गंजबासौदा के थाना देहात पुलिस ने बुजुर्गों को साइबर क्राइम से बचने के तरीके बताए। पुलिस ने विशेष अभियान के तहत बुजुर्गों को साइबर धोखाधड़ी के प्रकारों और इससे बचने के उपायों पर जागरूक किया। थाना देहात के टीआई हरिकिशन लोहिया के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त अधिकारी और बुजुर्गों को साइबर फ्रॉड के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी गई। पुलिस ने बताया कि साइबर अपराध की रिपोर्ट ऑनलाइन 1930 पर और पोर्टल के माध्यम से कैसे दर्ज की जा सकती है। सउनि अजय रघुवंशी, सुरजीत जाट और प्रमेन्द्र नामदेव ने भी वृद्धजनों को साइबर क्राइम से बचाव और सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार के बारे में जानकारी दी।