सीहोर में हुई 84 एमएम बारिश:मौसम विभाग का अनुमान तीन दिन और हो सकती है रुक-रुक कर हल्की बरसात

Uncategorized

सीहोर में बीते 24 घंटे के दौरान मानसून एक्टिविटी रही है। जिसके कारण 84 एमएम बारिश दर्ज की गई है। अब मौसम विभाग का अनुमान है कि आज से हवाओं की दिशा बदल जाएगी, जिसके कारण आगामी दो-तीन दिन और रिमझिम बारिश का दौर रुक रुक कर चल सकता है। लेकिन अब तेज बारिश की संभावना नहीं रहेगी। जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से अभी तक 1128.5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 1034.3 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से आज तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1270.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1063.0, आष्टा में 1046.0, जावर में 776.0, इछावर में 1369.5, भैरूंदा में 1019.2, बुधनी 1222.3, रेहटी मे 1261.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 24 घंटे में सुबह 8 बजे तक 19.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 84.0 मिलीमीटर, श्यामपुर में 1.5, आष्टा में 38.0, जावर में 29.0, इछावर में 0.0, भैरूंदा में 0.0, बुधनी में 0.0, रेहटी में 0.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के कारण बीती रात सीहोर नगर में भारी बारिश हुई थी। अभी तक हवाओं की दिशा दक्षिण पश्चिम थी, जो अब आज से पश्चिम की हो जाएगी और यही कारण है कि अब तेज बारिश की संभावना नहीं है।