रीवा के सिविल लाइन कॉलोनी में नवनिर्मित अटल पार्क का उद्घाटन 3 अक्टूबर को होने जा रहा है। जिसकी जानकारी मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने दी। देश के प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर उद्घाटन के अवसर पर अपनी मन मोहक प्रस्तुतियां देंगे। जानकारी के मुताबिक सिविल लाइन कॉलोनी में कई पुराने जर्जर भवनों को गिराकर शहर वासियों के लिए एक व्यवस्थित पार्क का निर्माण कराया गया है। 3 अक्टूबर को जिसका उद्घाटन डिप्टी सीएम की मौजूदगी में होने जा रहा है। जहां देश के मशहूर गायक कैलाश खेर अपने गीतों की प्रस्तुतियों से समा बांधेंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि शहर में विकास कार्य तेज गति से हो रहे हैं। सड़कों के साथ ही नए भवन बने। लेकिन ईको पार्क के बाद अब शहर में एक और व्यवस्थित पार्क की जरूरत थी। जहां लोग दिन भर की भागदौड़ के बाद सुबह-शाम सुकून के कुछ पल बिता सके। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए पार्क का निर्माण कराया गया है। जो अब बनकर तैयार हो चुका है। जिसका भव्य लोकार्पण अब होने वाला है। जिसमें कैलाश खेर को लाइव सुनने के लिए सैकड़ों लोग पहुंचेंगे।