मासूम से रेप-हत्या की आरोपी मां-बेटी का VIDEO:बच्ची के परिवार के साथ आंसू बहाती रहीं, बोलीं किसी बाहरी व्यक्ति ने ही किया बच्ची अपहरण

Uncategorized

भोपाल में मासूम बच्ची से रेप के बाद हत्या करने वाले अतुल भालसे की मां बसंती और बहन चंचल का जेल जाने से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है। अतुल के गुनाह पर परदा डालने वह लगातार बच्ची के परिवार के साथ रहीं, झूठे आंसू बहाती रहीं। गुमराह करने दावा करती रहीं कि मल्टी का कोई व्यक्ति ऐसा काम नहीं कर सकता। बच्ची का अपहरण किसी बाहरी ने ही किया है। वीडियो में मां-बेटी दोषियों को फांसी देने तक की मांग करती रहीं। आरोपी की रिमांड के दौरान पुलिस ने क्या कुछ किया पुलिस ने आरोपी के फ्लैट की शनिवार को एक बार फिर सर्चिंग की। जहां से घटना के समय उसके द्वारा पहना हुआ लोअर सहित अंडर गार्मेट्स और एक शर्ट जब्त की गई। बच्ची के कपड़ों की जब्ती भी आरोपी के फ्लैट से ही शनिवार को की। उसकी डीएनए सैंप्लिंग भी पुलिस ने करा ली है। मां और बहन के मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया गया है। तीनों मोबाइल परीक्षण के लिए लैब भेज दिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी से सभी जरूरी पूछताछ की जा चुकी है। आज अतुल की रिमांड खत्म होने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। सूनेपन का उठाया था फायदा आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि फागिंग के कारण लोगों ने अपने फ्लैट के गेट बंद कर लिए थे। आम तौर पर मल्टी में भीड़भाड़ रहती है। मंगलवार की दोपहर बच्ची धुएं के कारण बरामदे में अकेली दिखी। यह मौका देख उसकी नीयत खराब हो गई। उसने बच्ची को फ्लैट में खींच लिया। इस समय उसकी मां और बहन दोनों काम पर गई थीं। यहां उसने बच्ची के साथ ज्यादती की। मासूम की तबीयत बिगड़ी तो इससे वह घबरा गया, पहले उसका मुंह दबाया और बाद में गला घोंट दिया। मां के लौटते ही बोला था-बच्ची मार दी मंगलवार की दोपहर को आरोपी की मां जब काम से लौटी तब उसने पूरा घटनाक्रम मां को बता दिया था। मां ने बहन के आने पर उसे भी मामले की जानकारी दी। बॉडी को ठिकाने लगा पाता इससे पहले ही मल्टी में बच्ची को तलाश करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। इससे उसे शव को ठिकाने लगाने का मौका नहीं मिला। पानी की टंकी में रखा था शव मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात शव को कपड़े में बांधकर पानी की टंकी में रख दिया। ऐसा करने की बात उसकी मां ने ही कही थी। बाद में पानी की टंकी सहित बॉडी ठिकाने लगाने का प्लान था। लेकिन पुलिस मौके से हटी ही नहीं। मल्टी के चारों और पुलिस बल तैनात रहा।