पन्ना जिले की इटवांकला ग्राम पंचायत के मड़ैयन, नयापुरा और डोभा गांव के किसानों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है। धान के उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन न होने से किसान परेशान हो रहे हैं। अंतिम सोमवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर आवेदन दिया और धान उपार्जन में आ रही समस्या के निराकरण की मांग की। किसानों ने बताया कि उपार्जन पोर्टल और समग्र पोर्टल में गांव का नाम दर्ज नहीं करवाया गया है। धान ई-उपार्जन के पंजीयन नहीं हो रहे, किसान परेशान दरअसल पन्ना जिले की ग्रामपंचायत इंटवाकला से निर्मित नवीन राजस्व ग्राम-डोभा और मडैयन नयापुरा बनाए गए थे। जिसमें बेव जीआईएस पोर्टल और समग्र पोर्टल में तीनों गांव के नाम दर्ज नहीं करवाए गए हैं। इससे किसानों के ई-उपार्जन पंजीयन नहीं हो पा रहे हैं। गांव के सैकड़ों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया और बताया कि पटवारी हल्का नं 0-04 इंटवाकलां के नवीन राजस्व ग्राम डोभा, मड़ैयन नयापुरा के 500 से ज्यादा किसानों के धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहे हैं। पोर्टल की खामियां ठीक कराने की मांग ई-उपार्जन पोर्टल में मैप न होने से किसानों के ई-उपार्जन में पंजीयन नहीं हो रहा है। ई-उपार्जन पोर्टल और समग्र पोर्टल की उक्त टेक्निकल समस्याओं की वजह से किसानों को अपनी धान की खरीदी न होने का डर सताने लगा है। इसलिए किसानों ने आवेदन देकर पोर्टल की कमियां सुधरवाने की मांग की है। वहीं हल्का पटवारी मुकेश पटेल ने बताया कि यह इटवांकला ग्राम पंचायत से नवीन ग्राम बनने के बाद समस्या उत्पन्न हुई है। जिसको लेकर खाद्य विभाग को पंचायत और पटवारी की तरफ से प्रतिवेदन भेज दिया है। जल्द समस्या का निराकरण किया जाएगा।