आगर मालवा में आज सोमवार अल सुबह कोहरा छा गया, वहीं मौसम में भी ठंडक घुली हुई है अनुमान लगाया जा रहा है की अब बारिश का दौर थमने वाला है। रविवार को सुबह झमाझम बारिश हुई जो दोपहर से ही थमी हुई है, सोमवार सुबह क्षेत्र में कोहरेे के साथ मौसम सुहाना दिखाई दिया, इसके कुछ समय बाद ही हल्की धूप निकलने लगी। इस बार मानसून अवधि में अच्छी बारिश हुई जिसकी वजह से क्षेत्र के तालाब, डेम और नदिया लबालब पानी से भरी हुई है। जिले में अब तक 1054 एमएम ओसत बारिश दर्ज की गई है। वहीं तहसील आगर में सोमवार सुबह तक 1234.7 एमएम, सुसनेर में 845 एमएम और नलखेड़ा में 847.4 एमएम वर्षा इस मानसून अवधि में दर्ज की गई है। गत वर्ष जिले में इस अवधि के दौरान 909.8 एमएम औसत वर्षा हुई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 899.9 एमएम है।