अंतर-विद्यालयीय लोकनृत्य प्रतियोगिता ‘उल्लास’ 19 अक्टूबर को:नवनिध हासोमल पब्लिक स्कूल में होगा आयोजन, विजेताओं को 10,000, 7500 व 5000 का पुरस्कार

Uncategorized

नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, भोपाल में अंतर-विद्यालयीन लोकनृत्य प्रतियोगिता ‘उल्लास’ का आयोजन 19 अक्टूबर को किया जाएगा। जिसमें सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। यह प्रतियोगिता भारतीय लोक संस्कृति को जीवंत बनाए रखने और विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। जिनमें प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आकर्षक नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। जिसके तहत प्रथम पुरस्कार: ₹10,000, द्वितीय पुरस्कार ₹7,500, तृतीय पुरस्कार ₹5,000 रुपए दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आयोजन में न केवल भोपाल से बल्कि आसपास के शहरों से भी प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्य अमृता मोटवानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय लोक नृत्य की समृद्ध धरोहर को जीवंत बनाए रखना और युवा पीढ़ी में इसका प्रसार करना है। उन्होंने सभी सीबीएसई स्कूलों से आग्रह करती किया है कि वे इस सांस्कृतिक महोत्सव में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपनी कला और लोक संस्कृति की प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।