हनुमना पुलिस ने की कार्रवाई:दो वारंटियों को किया गिरफ्तार, एक वारंटी मऊगंज से पकड़ाया

Uncategorized

हनुमना पुलिस ने रविवार को वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश पटेल ने बताया कि पुलिस लाइन मऊगंज से प्राप्त बल के साथ मिलकर क्षेत्र में फरार चल रहे गिरफ्तारी और स्थायी वारंटियों का पता तलाश किया गया। जिसमें 5 गिरफ्तारी वारंट तामील कराया गया। गिरफ्तारी वारंट जिनका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त किया उनमें कलुई पटेल पति भगवान दास पटेल (60) निवासी लासा और शंकर केवट पिता बुद्ध सेन केवट निवासी हाटा हैं। वहीं गिरफ्तार आरोपी उमाशंकर उर्फ टुनटुन केवट पिता वनस्पति केवट (40) निवासी हाटा और श्याम बिहारी पिता बच्चन लाल केवट (30) वर्ष निवासी नाउन कला हैं। इस कार्रवाई में राजेश पटेल थाना प्रभारी हनुमना, उप निरीक्षक गोविंद तिवारी, सहायक उप निरीक्षक बृहस्पति पटेल, आरक्षक मनीष पांडे, आरक्षक पवन साहनी, आरक्षक दिवाकर सिंह, अनूप मिश्रा, नितिन शुक्ला,कन्हैया सिंह, शिव दुबे, शुभम दुबे, ऋतुराज सिंह, चंदन यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मऊगंज पुलिस ने भी एक स्थायी वारंटी को पकड़ा वहीं मऊगंज थाना प्रभारी अनिल काकडे ने जानकारी दी कि 4 वर्ष से लगातार फरार स्थायी वारंटी संजीव पिता राम सुंदर केवट (26) को गिरफ्तार किया गया है। ये लटिंयार थाना क्षेत्र का रहने वाला है।