खंडवा में नवकार नगर स्थित एक सुपारी कारखाने पर 30 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया हैं। मामला गंदगी फैलाने व केमिकलयुक्त पानी को नगर निगम के उपवन में छोड़े जाने को लेकर हैं। उपवन का निरीक्षण करने गए कलेक्टर ने गंदगी देखकर निगम अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। रविवार छुट्टी के दिन पहुंचे निगम अधिकारियों ने कारखाने पर 30 हजार रूपए का जुर्माना लगा दिया हैं। निगम के स्वास्थ्य अधिकारी जाकिर अहमद के मुताबिक, कैलाश नगर में बुलानी प्रोडक्ट पर कार्रवाई की है। यह सुपारी कारखाना है, कारखाना मालिक हरीराम बुलानी को 30 हजार रूपए जुर्मानें की रसीद थमाई हैं। वहीं गंदे पानी की निकासी की बजाय सेप्टी टैंक बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चेताया कि यदि आगे से गंदगी पाई गई तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में कलेक्टर अनूपसिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।