इंदौर के तेजाजी नगर में शनिवार देर रात करीब 1 बजे के लगभग दो नाबालिक सहित चार लड़को ने एक पेट्रोल पंप मालिक और उनके भतीजे पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान लोगो ने वहां एकबदमाश को पकड़ लिया। गंभीर हालत में पंप मालिक और उनके भतीजे को विशेष जूपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार को पुलिस ने नाबालिक सहित चारो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
टीआई देवेन्द्र मरकाम के मुताबिक दीपेश पुत्र गयादीन वर्मा निवासी लिबोदी खंडवा रोड और वरूण पुत्र मुकेश वर्मा पर चाकू से हमला करने के मामले में राज पुत्र मुशीलाल निवासी सिद्वी विनायक फार्म हाउस दो नाबालिक सहित चार लोगो पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया है। दीपेश ने बताया कि वह तेजाजी नगर में एसएस पेट्रोल पंप संचालित करते है। रात में उन्हें कर्मचारी ने जानकारी दी कि पंप पर कुछ लड़के बुलेट के सायलेंसर से पटाखे फोड़ रहे है। इस वरूण ने उन्हें समझाया तो मारपीट करने लगे। दीपेश मौके पर पहुंचे और वरूण का बचाव कर लड़को को मौके से रवाना किया। करीब एक घंटे बाद सभी लड़के हथियार लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने वरूण और दीपेश पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान दीपेश ने एकआरेापी को पकड़ा तो उस पर दो से ज्यादा चाकू के वार किये। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में कर्मचारियों ने घायल अवस्था में दीपेश और वरूण को अस्पताल भेजा। इधर जानकारी के बाद देर रात पुलिस ने दोनो के बयान लिये। रविवार सुबह इस मामले मंे केस दर्ज कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से दो नाबालिक है।