आयुष्मान भारत निरामयम के तहत आयोजित पखवाड़े में रविवार को जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ सुबह 8 बजे शनवारा चौराहा से शुरू हुई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एलडीएस फूंकवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मरचिका गार्डन स्टेशन रोड में आयुष्मान शपथ लेकर समाप्त हुई। मैराथन में प्रथम सेवा सदन महाविद्याल के सागर करोले, सुभाष हाईस्कूल के मुकेश सोलंकी दूसरे नंबर पर रहे और सावित्री बाई फूले कन्या शाला से ज्योति तीसरे नंबर पर रही। सभी को प्रमाण पत्र और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। आशा, एएनएम और आमजन को भी सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। आयुष्मान पखवाड़ा आयुष्मान भारत निरामयम के 6 वर्ष पूरे होने पर पर पखवाड़ा मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से रविंद्र सिंह राजपूत, विजय सोनी, राजेश दार्वेकर, एएनएम, आशा, नेहरू युवा केंद्र के सदस्य, अफसर, कर्मचारी, स्कूल कॉलेज विद्यार्थी शामिल रहे।