बारिश से भीग गई किसानो की फसलें:बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी, मुआवजे की मांग को लेकर भारतीय किसान संघ सौंपेगा ज्ञापन

Uncategorized

दो दिनों से हो रही तेज बारिश से कई क्षेत्रों में फसलें जलमग्न हो गई है। जिसे देखकर किसान परेशान है। रविवार को भी जिले में बारिश का दौर जारी था, जिससे फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने ग्राम सेतखेडी के किसानों के बीच जाकर निरीक्षण किया। भारतीय किसान संघ तहसील मंत्री ज्ञानसिंह गुर्जर ने बताया कि तहसील के कई गांवों मे लगातार हो रही बारिश के कारण किसानों की कटी हुई फसलें जलमग्न हो गई है। खड़ी फसलें भी अंकुरित हो चुकी है। किसान अपनी फसलों को काटकर खलिहान में ले गए। वे फसलों की सुरक्षा करते इसके पहले ही बारिश शुरू हो गई। ऊपर से नीचे तक फसलों के ढेर भीग गए है। उमस से उनमें से धुआं निकलने लगा है, फसलें खराब हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस बारिश से किसानों को 80 प्रतिशत नुकसान होने की संभावना है। इसे लेकर सोमवार को भारतीय किसान संघ द्वारा ज्ञापन सौंप कर स्थिति से अवगत कराया जाएगा और मुआवजे की मांग की जाएगी।