पिछले 48 घंटे में 1 इंच बारिश:गांधी सागर डैम के 3 छोटे गेट खोले, आज एक-दो जगहों पर हल्की बरसात का अनुमान

Uncategorized

पिछले 48 घंटों में जिले में औसतन 1 इंच बारिश दर्ज की गई है, जिससे अब जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 35 इंच के करीब पहुँच गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज जिले में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन अगले तीन-चार दिनों तक बारिश का अनुमान नहीं है। मौसम वैज्ञानिक वी.एस.यादव के अनुसार, मानसून ट्रफ, लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की गतिविधियां कमजोर पड़ने के कारण मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर थमने की संभावना है। हालांकि देश में कुछ सिस्टम सक्रिय हैं, लेकिन वे मध्यप्रदेश से दूर होने के कारण ज्यादा असर नहीं दिखा रहे। जिले और आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण गांधी सागर डेम के तीन छोटे स्लुज गेट खोलने पड़े। बांध के कैचमेंट क्षेत्र में 94,500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, जबकि 58,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। फिलहाल बांध का जलस्तर 1311.41 फीट पर है। जिले में अब तक कुल 34.89 इंच (886 मिमी) औसत बारिश दर्ज की गई है। विभिन्न स्थानों पर बारिश के आंकड़े अलग-अलग रहे, मंदसौर में 763 मिमी, सीतामऊ में 917 मिमी और शामगढ़ में 1177 मिमी बारिश दर्ज की गई है।