शहर के प्रतिष्ठित श्री वैष्णव ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री वैष्णव डायग्नोस्टिक और किडनी सेंटर एवं श्री वैष्णव औषधालय एवं सेंट्रल लेब द्वारा संयुक्त रूप से 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर राजमोहल्ला स्थित सेंटर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। वैष्णव औषधालय के अध्यक्ष कमलनारायण भुराडिया ने बताया क शिविर में विभिन्न पैथियों के अनुभवी चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। मुख्यतः ह्रदय रोग, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप रोग, छाती रोग, वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य एवं नाडी निदान विशेषज्ञ, पंचकर्म विशेषज्ञ, होम्योपैथिक विशेषज्ञ, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ एवं आहार एवं पोषण विशेषज्ञों द्वारा 389 स्त्री पुरुषों का परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया। वैष्णव किडनी सेंटर के संयोजक लक्ष्मी कुमार मुछाल एवं वैष्णव ग्रुप के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि पंजाबी ने बताया शिविर में सुबह 9 बजे से ही आमजन आना शुरू हो गए थे। दोपहर 2 बजे तक शिविर लगातार जारी रहा। इस शिविर से जिन लोगों में प्रारंभिक स्तर पर हृदय रोग पाया गया है, उन्हें भी परामर्श दिया गया।