आए दिन की जा रही अघोषित कटौती के खिलाफ जनता उतरी मैदान में उतर आई। लाल बंगला रहवासी संघ ने 29 सितंबर की दोपहर को न्यू देवास रोड पर यह प्रदर्शन किया और विद्युत मंडल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए। रहवासी संघ के विकास जैन सतभैया, महेंद्र जोशी और नरेश नरुका ने बताया कि पिछले 4 महीनों से आए दिन घंटों-घंटों तक बगैर सूचना लगातार कटौती की जा रही है। कभी सुबह कभी रात, जिससे रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। इसमें प्रमुख क्षेत्र मालवा मिल, न्यू देवास रोड़, पंडितजी की चाल, गौशाला, दुबे का बगीचा, वल्लभनगर शामिल है। शिकायतें की पर कोई निराकरण नहीं निकला रहवासियों ने बताया कि कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायतें की, फिर भी कोई निराकरण नहीं निकला, जबकि हर माह विद्युत मंडल का बिल भरा जा रहा है, लेकिन सुविधा के नाम पर सिर्फ अंधेरा मिल रहा है। अब जाकर रहवासी ने विद्युत मंडल के कुंभकरण की नींद में सोए हुए अधिकारियों को जगाने के लिए महिलाओं ने थाली चम्मच बजाकर व बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। पुरुषों ने हाथों में लालटेन और चिमनी ले रखी थी। बच्चों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें लिखा था- प्रधानमंत्री जी कहते हैं बेटी पढ़ाओ..विद्युत मंडल कहता है अंधेरे में पढ़ाई करो…लाइट न होने के कारण.. डेंगू मच्छरों से परेशान हो रहे हम बच्चे, ध्यान दो ध्यान दो.. पाटनीपुरा जोन पर जिम्मेदारों को चूड़ी भेंट करेंगी महिलाएं अगर विद्युत मंडल अपनी बिजली डीपी व केबल की समस्या का हल नहीं करते हैं और 3 दिन में सुनवाई नहीं करते हैं तो रहवासी संघ पाटनीपुरा जोन पहुंचेंगे और महिलाएं चूड़ी भेंट करेंगी। रहवासी संघ द्वारा क्षेत्रीय विधायक महेंद्र हार्डिया को भी अवगत करवाया। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है। प्रदर्शन के दौरान जनप्रतिनिधि के रूप में MIC सदस्य व क्षेत्रीय पार्षद नंदकिशोर पहाड़िया भी मौजूद रहे। उन्होंने भी अधिकारी को मौके बुलाकर अल्टीमेटम दिया और कहा कि कुछ भी बहाना नहीं चलेगा, समस्या हल होनी चाहिए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में शामिल थे रहवासी प्रदर्शन में प्रमुख रूप से योगेश जैन, गिरीश जैन, राधेश्याम नरूका, पूनमचंद सतभैया, रमेश जैन, पप्पू यादव, हेमराज शर्मा, पंकज गज्जर, विवेक जैन, प्रकाश नरूका, केतन जैन, जगदीश जैन, कैलाश नेकाड़ी, निर्मल जैन, अर्पित जैन, हेमंत जैन, गोविंद गहलोत सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे।