महिला स्वास्थ्य और पोषण आहर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी:महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देना होगा – डॉ.मीनाक्षी मेहन

Uncategorized

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय में सेंटर फॉर वूमेन स्टडी ने महिला स्वास्थ्य और पोषण संसाधनों और सेवाओं तक पहुंच विषय पर वर्चुअल मोड पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया। विश्वविद्यालय के रेक्टर और डीन, डॉक्टरेक्ट अध्ययन और अनुसंधान संकाय के डॉ.संतोष धर की स्पीच से उद्घाटन हुआ। उन्होंने संगोष्ठी की प्रासंगिकता के बारे में बताया। सेंटर फॉर वुमेन स्टडी प्रमुख, रसायन विज्ञान प्रोफेसर और नवचेतना 2024 की संयोजक डॉ.कविता शर्मा ने सेंटर फॉर वुमेन स्टडी की जानकारी दी। मुख्य अतिथि डॉ.मीनाक्षी मेहन, फॉर्मर प्रोफेसर खाद्य एवं पोषण विभाग के अध्यक्ष, महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बडौदा और पूर्व पोषण विशेषज्ञ यूनिसेफ इंडिया ने महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण के मुद्दों पर अपने विचार साझा किए। डॉ. मीनाक्षी ने बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण को प्राथमिकता देना होगा और शिक्षा के माध्यम से महिलाओं को राष्ट्र के भविष्य के लिए सशक्त बनाना होगा। इस सत्र में डॉ. रेणुबाला शर्मा विभाग अध्यक्ष, गवर्नमेंट ऑटोनॉमस गर्ल्स पीजी कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस सागर, एम.सी.बी.यू. यूनिवर्सिटी छतरपुर ने महिलाओं के संतुलित पोषण आवश्यकता को समझाया। अमानत कागजी, डाइटिशियन, स्पोर्ट्स न्यूट्रिशनिस्ट, स्वास्थ्य वक्त, फाउंडर एवं डायरेक्टर फिट मंत्र ने अपने विचारों से संगोष्ठी के प्रतिभागियों को महिला स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित जानकारी से लाभान्वित किया और कहा कि पोषण के माध्यम से सशक्तिकरण और महिलाओं के स्वास्थ्य पर खेलकूद और व्यायाम के प्रभाव पर प्रकाश डाला। संगोष्ठी के दौरान डॉ. विनीता मेवाड़ा राज्य पोषण सलाहकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने अपने अनुभव साझा कर कहा कि महिला स्वास्थ्य एवं पोषण पर जागरूकता अभियान तेज करना होगा। कार्यक्रम का संचालन प्रिया निगम ने किया। समापन डॉ. दिव्या तोमर सहायक प्रोफेसर और राष्ट्रीय संगोष्ठी के समन्वयक ने आभार व्यक्त किया।