स्वच्छता अभियान के साथ नगर निगम अब शहर की वायु को स्वच्छ करने के लिए भी प्रयास कर रही है। नवरात्रि में देवास आने वाले श्रद्धालुओं को शहर में कोई परेशानी न हो इसलिए सभापति रवि जैन ने शनिवार को सेनथाम स्कूल में नौ दिन नो कार अभियान की शुरुआत की है। नगर निगम के स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के साथ साफ-सफाई के महत्व को साझा किया। जैन ने कहा कि नवरात्रि के नौ दिन शहर में उत्साह के साथ मनाया जाता है। जिसमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने आते है। जिस कारण शहर में ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। सभापति जैन ने नौ दिन नो कार अभियान को लेकर शहरवासियों से अभियान में साथ देने की बात कही। शहरवासी नवरात्रि के नौ दिन शहर में आने जाने के लिए कार का उपयोग न कर दो पहिया वाहन का उपयोग करे। जिससे शहर की यातायात व्यवस्था सुगम रहेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को माता टेकरी तक पहुंचने में कम समय लगेगा। श्री जैन ने बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे भी देवास माता दर्शन के लिए अपने दो पहिया वाहनों का उपयोग करें। शहर के माता टेकरी मार्ग पर आसानी से पार्किंग पर अपना दो पहिया वाहन पार्क कर माता के दर्शन कर सकेंंगे। जैन ने सेनथाम स्कूल में यह संदेश देते हुए बच्चों से वन टू वन बातचीत करते हुए कहा कि अपने माता पिता, अपने मोहल्ले में भी नौ दिन नो कार का संदेश देने के लिए प्रोत्साहित करे। साथ ही सभी उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई।