इंदौर में आज और कल भी हल्की बारिश के आसार:दो दिनों में 2 इंच बारिश; सीजन की 34 इंच से ज्यादा बारिश

Uncategorized

इंदौर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद रात को भी पानी बरसा। फिर शनिवार अलसुबह भी रिमझिम होती रही। इसके बाद से बादल छाए हुए हैं और मौसम में ठण्डक है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आया सिस्टम इंदौर सहित आसपास के शहरों में सक्रिय है। इस वजह से शुक्रवार को रात के वक्त भी अच्छी बारिश हुई। अभी एक-दो दिन इंदौर में हल्की बारिश के आसार हैं। बीते दो दिनों में इंदौर में दो इंच बारिश हुई है। इसके साथ ही सीजन की 34.50 इंच बारिश हो चुकी है। अब मानसून की विदाई के शनिवार सहित तीन दिन बचे हैं। अभी जिस प्रकार सिस्टम एक्टिव है उससे आसार हैं कि विदाई के आखिरी दिन भी पानीदार रहेंगे। इसके साथ ही इंदौर के सीजन का कोटा (38 इंच) भी लगभग पूरा हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ, साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बारिश का दौर चल रहा है। राज्य के पश्चिमी हिस्से में सिस्टम का असर है। यह सिस्टम आगे बढ़ेगा इसलिए अगले 24 घंटे में बारिश का दौर रहेगा। सितम्बर एक हफ्ते का तापमान ​​​​​इधर, इंदौर में दो दिनों से बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। गुरुवार को दिन का तापमान 30.5 (-1) डिग्री और रात का तापमान 22.6 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। शुक्रवार को दिन का तापमान 28.3 (-4) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान 22.6 (+2) डिग्री सेल्सियस पर स्थिर रहा।