इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल 28 दिन से लापता:ना छुट्‌टी का आवेदन दिया ना अनुमति ली, एक्टिंग प्रिंसिपल को लेकर भी खींचतान

Uncategorized

इंदौर के क्रिश्चियन कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अमित डेविड 28 दिनों से लापता हैं। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ है। मामले में कॉलेज का कोई भी स्टाफ खुलकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं है। यह भी पता चला है कि उन्होंने न तो अवकाश के लिए कोई आवेदन दिया और न ही उच्च शिक्षा विभाग से अनुमति ली। उनका प्रभार प्रो. प्रकाश चौधरी को दिया गया है। इसका भी कोई रिकॉर्ड नहीं है। नाटकीय ढंग से लापता हुए डॉ. डेविड को लेकर शुक्रवार को कुछ कांग्रेसी, पूर्व छात्र नेता कॉलेज पहुंचे और जानकारी ली। एक्टिंग प्रिंसिपल प्रो. चौधरी का कहना है कि वे एक-दो दिन में लौट जाएंगे। पता चला है कि कुछ अंदरुनी खींचतान के चलते वे बाहर हैं। स्टाफ के मुताबिक 30 अगस्त तक वे ड्यूटी पर थे। फिर 31 अगस्त के बाद उनकी कोई सूचना नहीं है। चर्चा है कि कई दिनों से कॉलेज में मनमानी चल रही है जिससे एक गुट नाराज चल रहा है। इस बीच डॉ. डेविड का अचानक कहीं जाना और मोबाइल स्विच होने से मामला चर्चाओं में बना हुआ है। खास बात यह कि कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की अध्यक्ष उनकी पत्नी प्रो. सीमा डेविड है। गुरुवार को उन्होंने ‘दैनिक भास्कर’ को बताया था कि प्रिंसिपल किसी जरूरी काम से शहर से बाहर गए हैं और शनिवार तक वापस आ जाएंगे। उनका कहना था कि छुट्टी पर जाने के लिए आवेदन भी दिया है और प्रो. प्रकाश चौधरी को प्रभार भी दिया है। जब उनसे छुट्टी पर जाने का आवेदन और प्रभार दिए जाने का आदेश मांगा तो उन्होंने दिखाने की बात कही, लेकिन उपलब्ध नहीं कराया। शुक्रवार को भी उन्होंने मोबाइल नहीं उठाया। सीनियर वर्किंग प्रोफेसर को दिया जाना था प्रभार क्रिश्चियन कॉलेज एक ऑटोनॉमस कॉलेज है। प्रो. प्रकाश चौधरी को प्रभार देने को लेकर भी विरोधी गुट में रोष है, क्योंकि वे दो साल पहले रिटायर्ड हो चुके हैं। अभी वे एमिरेट्स प्रोफेसर हैं इसलिए उन्हें प्रभार देना नियम विरुद्ध है। इस लिहाज से सीनियर वर्किंग प्रोफेसर को प्रभार दिया जाना था। सालों से डेविड परिवार के हाथों में संचालन नजदीकी लोगों के मुताबिक डॉ. डेविड के पिता भी इसी कॉलेज में प्रिंसिपल थे। मां भी यहीं प्रोफेसर थी। इसके चलते लम्बे समय से कॉलेज का संचालन डेविड परिवार के हाथ में ही रहा है। विरोधी गुट यह वर्चस्व खत्म करना चाहता है। ताजा घटनाक्रम उच्च शिक्षा विभाग तक भी पहुंच गया है और नोटिस जारी करने की तैयारी है। पत्नी के पास आया मैसेज उधर, एक्टिंग प्रिंसिपल प्रो. प्रकाश चौधरी का कहना है कि वे किसी कारण से बाहर गए हैं। अभी प्रभार मेरे पास है। प्रभार दिए जाने के मामले में प्रो. चौधरी का कहना है कि वह दस्तावेज ऑफिस में है। साथ में यह भी कहा कि डॉ. डेविड एक-दो दिन में लौट आएंगे। उनका कहना है कि डॉ. डेविड का पत्नी सीमा डेविड के पास मैसेज आया था। उनके माध्यम से ही मुझे सूचना मिली कि वे एक-दो दिनों में लौट आएंगे। वेस्ट बंगाल में ले रहे समाज की मीटिंग उधर, नजदीकी लोगों का कहना है कि डॉ. डेविड इन दिनों वेस्ट बंगाल में है। वे वहां अलग-अलग शहरों में क्रिश्चियन समाज की मीटिंग में शामिल हो रहे हैं। अभी वे ऐसे स्थान पर हैं, जहां आसानी से नेटवर्क नहीं मिलता। हालांकि शुक्रवार रात तक भी उनका मोबाइल बंद ही मिला।