जिले में बीते 24 घंटों के दौरान लगभग 18.4 एमएम , करीब डेढ़ इंच बारिश दर्ज की गई है। मानसून के वापसी चरण में भी भारी बारिश हो रही है, जिससे पिछले एक सप्ताह से पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है।जानकारी के अनुसार, इस साल जिले में 21 जून को मानसून की दस्तक हुई थी। जुलाई में अच्छी बारिश हुई, लेकिन अगस्त में करीब 3 सप्ताह तक बारिश रुक-रुक कर होती रही। अब मानसून के लौटने का समय है। लेकिन फिर भी जिले में जोरदार बारिश हो रही है। जिले में अब तक कुल 1071.1 एमएम औसत बारिश दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 1034.3 एमएम बारिश हुई थी। सामान्य औसत बारिश 1148.4 एमएम होती है।बीते 24 घंटे में सीहोर में 43 एमएम, श्यामपुर में 40 एमएम, आष्टा में 42 एमएम,और रेहटी में 4 एमएम बारिश हुई है।