शिविर के लिए घंटों भटकते रहे दिव्यांग:स्थान बदलने की नहीं दी गई थी पहले सूचना

Uncategorized

अशोकनगर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की सही सूचना न होने से दिव्यांग काफी देर तक परेशान होते रहे। पहले जनपद पंचायत कार्यालय में शिविर लगने की सूचना दी गई थी, जबकि अचानक से शिविर का स्थान बदलकर पुनर्वास केंद्र में कर दिया गया। पूर्व सूचना पर जनपद कार्यालय पहुंचे दिव्यांगों को परेशान होते हुए 4 किलोमीटर दूर पुनर्वास केंद्र में जाना पड़ा। दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांग प्रमाण पत्र और UDID कार्ड बनाने जाने के लिए विशेष कैपों का आयोजन किया गया था। पहले जनपद पंचायत कार्यालय में दिव्यांग शिविर लगने की जानकारी दी गई थी। उस प्रांगण में अचानक से स्वच्छता के कार्यक्रम का आयोजन कर दिया गया। ऐसे में एक जगह पर दो कार्यक्रम होना संभव नहीं थे, जिसके कारण उस जगह से दिव्यांग शिविर को पुनर्वास केंद्र में लगाया गया। कई विकलांग जनों ने परेशान होकर अशोकनगर विधायक हरी बाबू राय को सूचना दी। उन्होंने कहा की काफी देर तक शिविर चालू भी नहीं किया गया। विधायक मौके पर पहुंचे और विधायक के पहुंचने पर शिविर का शुभारंभ हुआ। इस दौरान विधायक ने बताया कि पहले से शिविर जनपद कार्यालय में तय था लेकिन अचानक से स्थान बदल दिया गया। इसकी सूचना विभाग को समय पर देना चाहिए था।