सतना के स्कूलों के 15 ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है। सभी चयनित खिलाड़ी विदिशा में 4 अक्टूबर से आयोजित 68वीं राज्यस्तरीय स्पर्धा में हिस्सा लेंगे। ताइक्वांडो संघ के संदीप भारती ने बताया कि रीवा में आयोजित संभाग स्तरीय शालेय स्कूल ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 25 और 26 सितंबर को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के खेल परिसर में किया गया था। प्रतियोगिता में सतना जिले की एकेडमिक हाईट, वेंकट क्रमांक 1, क्रिस्तुकुला, क्राइस्ट ज्योति, लवडेल स्कूल समेत विभिन्न स्कूलों से 24 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के लगभग 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें जबरदस्त प्रतिस्पर्धा दिखने को मिली। सतना जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 15 गोल्ड पर कब्जा कर लगातार दूसरे वर्ष भी ऐतिहासिक जीत दर्ज की और ओवरआल चैंपियन बने। सभी चयनित खिलाड़ी 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक विदिशा में आयोजित होने वाली 68वीं राज्यस्तरीय स्कूल शालेय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में हिस्सा लेंगे। विभिन्न वर्ग कैटेगरी में जीतने वाले खिलाड़ियों में 14 वर्ष से कम में प्रिंसी कुशवाहा, सुरभी पटनहा, कीर्ति सोनी, ईसा सोनी, कृष्णा कुशवाहा, विशेष गर्ग, शौर्य सिंह और 17 वर्ष से कम आयु वर्ग में अस्मी भारती, अक्षिता दुबे, मेघा सिंह, जानवी गर्ग, स्नेहा पयासी, अध्ययन भारती, अथर्व त्रिपाठी और यथार्थ रजक का चयन हुआ। सतना टीम के साथ प्रमुख प्रबंधक के रूप में मीना त्रिपाठी, जिला खेल अधिकारी और कोच के रूप में जिला ताईक्वांडो के सतना के सचिव और उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट क्रमांक 1 के ताइक्वांडो नोडल प्रशिक्षक डा. संदीप भारती, धीरेन्द्र सिंह, खेल विकास खंड अधिकारी, सलकांत बहादुर सिंह, विष्णु पांडे, दिनेश सेन, संतोष पटेल, संदीप टंडन, शिवेंद्र सिंह, अनुज दहायत, छाया शिवहरे टीम के साथ थे। डॉ.संदीप भारती प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका रहे। एकेडमिक हाइट स्कूल के चेयरमेन शम्मी पुरी और जिला ताईक्वांडो संघ के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त किया।