श्यामपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल:शिक्षक नहीं लिख पा रहे हिंदी, रसों के नाम में भी कई गलतियां

Uncategorized

भैरूंदा तहसील के ग्राम पंचायत श्यामपुर में शिक्षा व्यवस्था बदहाल ग्राम श्यामपुर के शासकीय हाई स्कूल में त्रैमासिक परीक्षा के बाद जब अभिभावक स्कूल पहुंचे तो यहां की व्यवस्थाएं देखी। जहां अतिथि शिक्षक बच्चों को क्या पढ़ा रहे है, यह भी देखा। स्कूल में 7 शिक्षक हैं, जिनमें दो स्थाई है, बाकी 5 शिक्षक अतिथि है। इस दौरान कुछ अभिभावकों ने शिक्षकों की ही परीक्षा ली, जिसमें फेल हो गए। स्कूल की अतिथि शिक्षक नेहा से जब अभिभावकों ने हिंदी के रसों के नाम लिखवाए तो उसमें कई गलतियां थीं। हास्य रस, श्रृंगार रस और भयानक रस नहीं लिख पाए। टीचर द्वारा पालक से माफी मांगी। समय पर नहीं पहुंच रहे शिक्षक, स्कूल में लैब भी नहीं वहीं, स्कूल के लैब टीचर छात्र-छात्राओं को साइंस पढ़ा रहे थे, जब उनसे पूछा गया कि यहां लैब कहां है, तब उन्होंने कहा कि यहां कोई लैब नहीं है। वहीं, अतिथि शिक्षक समय पर स्कूल नहीं पहुंच रहे। तो दूसरी ओर बच्चों का सिलेबस भी त्रैमासिक परीक्षा तक पूरा नहीं हुआ है। शिक्षक की हिंदी में गलती पर प्राचार्य बोले- इन बातों पर आगे ध्यान देंगे वहीं, जब शासकीय हाई स्कूल के प्रिंसिपल महेश बकोरिया से बात की तो उन्होंने बताया कि हमने अतिथि शिक्षकों से उनके देरी से स्कूल आने को लेकर नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं, शिक्षिका नेहा की हिंदी में गलती व रसों के नाम नहीं बता पाने को लेकर कहा कि आगे ऐसी कोई समस्या नहीं होगी, इन बातों पर ध्यान दिया जाएगा। बच्चों का टीचरों द्वारा सिलेबस जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। प्रिंसिपल ने कहा कि स्कूल में अभी किताबें उपलब्ध नहीं है, आवेदन देकर बुलाई गई हैं।