शहर में 31 स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे:एंट्री-एग्जिट पर रखी जाएगी निगरानी, ​​नए साल में हो जाएगा चालू

Uncategorized

शहर में अपराध रोकने के लिए जिला प्रशासन शहर के चिन्हित स्थानों पर अत्याधुनिक कैमरे लगा रहा है। ये कैमरे शहर के अधिकांश स्थानों को कवर करेंगे। पुलिस ने कैमरे लगाने के लिए शहर में कुल 31 स्थान तय किए हैं। इस दौरान शहर के सभी प्रवेश द्वारों पर 24 एमपीआर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे यहां से गुजरने वाले किसी भी वाहन को फुटेज के साथ उसके नंबर से ट्रेस किया जा सकेगा। इन आधुनिक कैमरों की मदद से अपराध स्थल को पल भर में कंट्रोल रूम में कैद किया जा सकता है और अपराधी के खिलाफ तुरंत सबूत जुटाए जा सकते हैं। यह कैमरे सामान्य कैमरों की तुलना में ज्यादा एडवांस है। इसमें ट्रैफिक, नंबर प्लेट और अपराध का एनालिसिस करने की अच्छी तकनीक है। इन कैमरों की एक और खासियत है कि इसमें भीड़ को लेकर भी कमांड दी गई है। अगर कहीं भीड़ के साथ वाहन फंसे हैं या बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं तो ये जाम की सूचना तत्काल देंगे। वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ने की क्षमता इनमें काफी ज्यादा है। जिले में चोरी होने वाले वाहनों का पुराना और नया डाटा इनमें फीड किया जाएगा। चोरी का वाहन निकलने पर ये तत्काल कंट्रोल रूम को मैसेज भेजेंगे। वहां से संबंधित थाने को सूचना दे दी जाएगी। ऐसे में अपराधी तेजी से पकड़े जा सकेंगे। शहर में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस का यह बेहतर प्रयास रहेगा। कैमरों पर एक नजर 90 रो कैमरा- ये 6 कैमरे लगेंगे, जो बुलेट कैमरे होकर फिक्स रहेंगे। 31 पीटीजेड कैमरा- ये कैमरे जहां भी लेंगे 360 डिग्री घूमेंगे। 24 एएमपीआर कैमरा- ये कैमरे ऑटोमेटिक है, जो वाहन के नंबर तक ट्रेस कर लेंगे नए साल में मिलेगी आधुनिक सौगात
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने बताया कि बड़वानी शहर में कुल 31 स्थानों को सुरक्षा के मद्देनजर स्थान चयन किया है। इसमें धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, चौक-चौराहों, बाजारों को कवर किया जाएगा। साथ ही शहर के चारों दिशाओं में प्रवेश मार्गाें पर ये कैमरे नजर रखेंगे। लूट, चोरी, डकैती मामले में पुलिस को साक्ष्य जुटाने में मदद मिलेगी। इन कैमरों पर पुलिस कंट्रोल रुम के माध्यम से नजर रखी जाएगी। इन कैमरों का शहर में इंस्टॉलेशन शुरू हो गया है। इस वर्ष दिसंबर तक सभी लोकेशन पर कैमरे लगाकर जनवरी 2025 से इनको चालू कर शहरवासियों को आधुनिक सौगात दी जाएगी।