पुरानी नगर पालिका के सामने गुरुवार को सैकड़ों व्यापारी बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए। उन्होंने नरसिंहगढ़ में सड़कों पर खड़े होने सब्जी और फल विक्रेताओं को हटाने की मांग को लेकर धरना दिया। धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि वे पुरानी नगर पालिका के मुख्य बाजार में लगने वाले सब्जी और फल विक्रेताओं के ठेलों से परेशान हैं। क्योंकि सड़क पर ही फल और सब्जी विक्रेता खड़े रहते हैं। इससे ये लोग यातायात में बाधा बनते हैं। जिसके चलते कई बार व्यापारियों से विवाद भी हो चुका है। इसके बावजूद नगर पालिका और यातायात पुलिस भी सड़क पर खड़े होकर कारोबार करने वालों को नहीं रोक रही है। इससे परेशान व्यापारी संघ ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर नगर पालिका सीएमओ अध्यक्ष प्रतिनिधि लोकेंद्र वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि धरने पर बैठे व्यापारियों से बात करने पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मेन मार्केट में लगने वाले हाथ ठेलों को बाजार से हटाकर उन्हें एक चिन्हित जगह पर बैठाया जाएगा, ताकि बाजार में जाम की स्थिति ना बने। 2 घंटे चले धरने के बाद CMO द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद व्यापारियों ने धरना खत्म कर दिया। साथ ही अधिकारियों ने व्यापारी से कहा कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर अब सामान नहीं रखेगा यदि ऐसा किया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी ।