शहडोल जिले के बुढार थाना क्षेत्र के सरईकापा गांव में बिजली कंपनी की टीम गांव में फाल्ट सुधार करने पहुंची। इस दौरान कंपनी के वहां लोगों ने अमले के साथ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा डालने लगे। एमपीईबी बुढार के अभियंता की शिकायत पर गुरुवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दरअसल, सरईकापा गांव में बिजली फाल्ट था, जिसे सुधार करने के लिए जेई के निर्देश पर बिजली विभाग की टीम गांव पहुंच थी। तभी आरोपी ने बिजली विभाग के वाहन को देख गांव के बीच रास्ते में ही रोक लिया और कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। आरोपी के घर का बकाया था बिजली बिल बिजली विभाग के अभियंता सुखबदन प्रसाद विश्वकर्मा ने बुढ़ार पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि सरईकापा का रहने वाला विक्रम प्रसाद मिश्रा ने उनके कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की है। शिकायत में यह भी बताया गया कि विक्रम प्रसाद मिश्रा के घर का बिजली बिल बकाया था, लेकिन कर्मचारी गांव की बिजली फाल्ट को सुधारने पहुंचे। आरोपी को यह लगा कि उसके घर का बिल बकाया है और कनेक्शन काटने के लिए बिजली विभाग की टीम गांव पहुंची है। जिसको लेकर उसने बीच रास्ते में बिजली विभाग के वाहन को रोक कर कर्मचारियों को लौट जाने के लिए कहा, लेकिन कर्मचारियों ने आरोपी से बताया कि वह गांव में फाल्ट सुधारने के लिए यहां आए हैं। फिर भी वह आरोपी मानने को तैयार नहीं था। जिसकी शिकायत अभियंता ने थाने में दर्ज कराई है। विक्रम प्रसाद मिश्रा के घर का 6 हजार से अधिक बिल बकाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। थाना प्रभारी बुढार संजय जायसवाल ने बताया कि बुढार अभियंता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनके कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की घटना घटी है। उनकी टीम गांव में फाल्ट सुधारने पहुंची थी।