भैरूंदा कस्बे में 6 अगस्त को निलेश अग्रवाल के घर से चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़कर लॉकर चुरा लिया था। जिसमें 24 लाख 80 हजार रुपए नगद और चांदी के जेवरात थे। वहीं, दूसरी ओर गायत्री मीणा निवासी ने भी अपने घर में चोरी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसमें शिकायत की थी कि उनके घर का ताला तोड़कर शोकेस में रखे नगद 60 हजार रुपए, मंगलसूत्र, चांदी की पायल और सिक्के चुरा लिए। दोनों मामलों में पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तकनीकी और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच शुरू की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान पुलिस ने कुंदन भावर नाम के एक चोर को नीमच रोड पर पकड़ा गया है। जिसने दोनों चोरियों को अंजाम देने की बात कबूल की। पुलिस ने उसके पास से 4 लाख 80 हजार रुपए में से अधिकांश राशि और गायत्री मीणा के घर से चोरी हुई नगदी में से 20,000 रुपए बरामद किए। पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक आरोपी कुंदन भावर है, जो कि पेशे से ट्रक ड्रावर है। उसने अपने रिश्तेदार कमल बाछडा के साथ मिलकर नीमच से लखनादोन लाईन पर ट्रक चलाने के दौरान घटना के करीब डेढ़ महीने पहले घटना स्थल की रेकी की थी। रेकी बाद अपने बाकी साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया।