निवाड़ी नगर परिषद ने जर्जर भवनों को किया चिह्नित:भवन से दूर रहने की चेतावनी लिखी; 24 घंटे में गिराने के लिए नोटिस जारी

Uncategorized

जर्जर भवनों से होने वाली जनहानि को देखते हुए निवाड़ी नगर परिषद ने नगर के विभिन्न वार्डों में जर्जर भवन चिह्नित किए है। प्रशासन ने इन भवनों से दूर रहने का चेतावनी संदेश लिख दिया है। बारिश के समय जिले में कई स्थानों पर जर्जर भवनों के धराशाई होने से जनहानि के साथ-साथ धनहानि भी हुई है। इसके बाद नगरीय क्षेत्रों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर भवनों को चिह्नित कर उन्हें गिराने के निर्देश दिए है। इसके तहत नगर परिषद निवाड़ी ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में कई जर्जर हुए भवनों को चिह्नित किया गया और जर्जर इमारत पर दूर रहने की चेतावनी भी लिखी गई है। नगर परिषद ने जर्जर भवनों पर लिखा हैं कि यह भवन जर्जर स्थिति में है, कभी भी गिर सकता है। अतः उचित दूरी बनाए रखें। और इसी तरह की चेतावनी नगर के विभिन्न वार्डों में चिह्नित किए गए जर्जर भवनों के साथ-साथ शासकीय भवन पर भी लिखी गई है। नगर परिषद द्वारा शासकीय भवनों को भी चिह्नित कर संबंधित विभाग को उन्हें गिराने के लिए पत्र लिखा गया है। विभिन्न वार्डों में चिह्नित किए जर्जर भवन नगर परिषद ने नगरीय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में चिह्नित किए गए जर्जर भवनों को गिराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। इसके अनुसार नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर 1 में तीन भवन वार्ड नंबर 3 में तीन भवन वार्ड नंबर 4 में चार भवन वार्ड नंबर 9 में एक भवन वार्ड नंबर 11 में पांच भवन तथा वार्ड नंबर 13 में तीन भवनों को चिह्नित कर जर्जर स्थिति में बताया गया है। जिन्हें 24 घंटे में गिराने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। हालांकि, वार्ड नंबर 9 में चिह्नित किए गए एक जर्जर भवन को दिए गए नोटिस के बाद भवन मालिक ने गिरा दिया गया। इसके साथ-साथ नगर परिषद ने 6 शासकीय प्राचीन इमारतों को भी चिह्नित कर संबंधित विभाग को गिराने के लिए पत्र लिखा गया है, जिनमें वार्ड नंबर तीन में स्थित प्राथमिक पाठशाला का भवन वार्ड नंबर 9 में स्थित पुराना थाना का भवन वार्ड नंबर 10 में स्थित आबकारी विभाग का भवन वार्ड नंबर 11 में स्थित शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाला जूनियर बेसिक स्कूल वार्ड नंबर 11 में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित कर्मचारी निवास कॉलोनी तथा वार्ड नंबर 12 में लोक निर्माण विभाग के प्राचीन भवन को जर्जर भवन के रूप में चिह्नित कर शीघ्र ही गिराए जाने के लिए संबंधित विभाग को नगर परिषद ने पत्र लिखा गया है। जर्जर भवन को गिराने जनसुनवाई में दिया आवेदन जनसुनवाई में भी नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 के निवासियों ने प्राथमिक शाला भवन को गिराने की मांग करते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया गया था। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 14 में प्राथमिक शाला संचालित है, जिसमें दो कक्षाएं एक कक्ष और एक किचन और दालान बने हुए हैं। इनमें से रसोई घर की चारों तरफ की दीवारों पर दरार आ गई हैं और छत से पानी गिरता है। जिसके चलते भवन के धराशाई होने की संभावना बनी रहती है। वार्ड वासियों ने जनसुनवाई में आवेदन देते हुए भवन को गिराने की मांग की है।