इंदौर में विद्या ज्योति कार्यक्रम का शुभारंभ:गैर-साक्षर महिलाओं के लिए साक्षरता की नई किरण बना उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन

Uncategorized

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर के सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज और रोटरी क्लब इंदौर के सहयोग से ‘विद्या ज्योति’ कार्यक्रम का सफल शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य 15 वर्ष से अधिक आयु की गैर-साक्षर महिलाओं को मौलिक साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान प्रदान करना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की उल्लास योजना के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. उपिन्दर धर के संबोधन से हुई। उन्होंने साक्षरता की महत्ता पर जोर देते हुए इस पहल को एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सेंटर फॉर वूमेन स्टडीज समिति की प्रमुख डॉ. कविता शर्मा ने विद्या ज्योति कार्यक्रम की रूपरेखा और उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी दी। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के पब्लिक इमेज चेयर पर्सन घनश्याम सिंह ने बताया कि मुख्य अतिथि अनीश मलिक, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 ने साक्षरता अभियान के महत्त्व पर अपने विचार साझा किए। साथ ही रवि प्रकाश लंगर, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर और साक्षरता सलाहकार रोटरी इंटरनेशनल जिला 3040 ने साक्षरता के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। डॉ. रेनू सिंह जिला साक्षरता समिति अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही अक्षर साथी और अभ्यर्थियों को साक्षर कार्यक्रम के प्रति शपथ दिलवायी गई। कार्यक्रम के दौरान उल्लास नवभारत साक्षरता मिशन के तहत महिलाओं को शिक्षा से सशक्त करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई। रोटरी क्लब इंदौर अपटाउन के अध्यक्ष राकेश शर्मा और सचिव मनमोहन तिवारी ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। पीडीजी नलनी लंगर ने बताया कि विद्या ज्योति के तहत गैर-साक्षर महिलाओं को एक नई दिशा मिल रही है, जो उन्हें न केवल साक्षर बनाएगा बल्कि आत्मनिर्भरता की ओर भी अग्रसर करेगा।