मौसम अपडेट:मानसून की विदाई से पहले बारिश का अनुमान, आज एक दो स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

Uncategorized

जिले में पिछले 15 दिनों से कुछ स्थानों पर छुटपुट करीब एक इंच से भी कम बारिश हुई। इस दौरान कभी छाँव तो कभी तेज धूप वाला मौसम रहा। इसके कारण तापमान में उछाल आया है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास बना हुआ है। मौसम जानकारो का कहना है कि प्रदेश में लो प्रेशर एरिया के असर से अगले तीन दिन बारिश का दौर बना रहेगा। आज प्रदेश के 32 जिलों मे तेज बारिश का अलर्ट है । हालाकि मन्दसौर जिले में बारिश का अनुमान नही है। कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के हो सकती है। मौसम विभाग ने 27-28 सितंबर को जिले के कई स्थानों पर बारिश का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया (निम्न दाब क्षेत्र) एक्टिव हो गया है। इस वजह से प्रदेश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में बारिश का दौर चलेगा। जिले में कहां कितनी बारिश आज सुबह तक ओवरऑल 33.59 इंच (85 मिमि) औसत बारिश दर्ज की गई है। इधर चम्बल नदी पर बने गांधी सागर बांध का जलस्तर 1310.69 फीट पहुँच गया है। मंदसौर 747mm, सीतामऊ 897mm, सुवासरा 911mm, गरोठ 821mm, भानपुरा 742mm, मल्हारगढ़ 847mm, धुंधडका 870mm, शामगढ़ 1157mm, संजीत 705mm, कयामपुर 754mm, भावगढ़ में 934mm बारिश दर्ज की गई है।