माधवनगर पुलिस ने जागृति पार्क में ऑपरेशन मजनू अभियान चलाया। जागृति पार्क पहुंचकर पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों में अशोभनीय व्यवहार कर रहे युवक-युवतियों को समझाइस दी। साथ ही युवक-युवतियों को भवष्यि ऐसे कृत्यों से दूर रहने की हिदायत दी गई। माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अभियान का उद्देश्य पार्क में आने वाले नागरिकों को अनुशासन, शालीनता और सभ्य व्यवहार के प्रति जागरुक करना है, साथ ही शांति भंग करने वाली गतिविधियों को रोकनाहै। पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासनहीनता और अनुचित व्यवहार में संलिप्त युवाओं को सख्त चेतवावनी दी और भविष्य में ऐसे कृत्यों से दूर रहने की हिदायत दी है। उन्होंने बताया कि जागृत पार्क में असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजनू अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान एसआई प्रतीक्षा सिंह चंदेल, दुर्गेश तिवारी ने जागृति पार्क में मिले युवक-युवतियों को समझाइस देकर छोड़ दिया है। थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने बताया कि अभियान पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया और नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन चलाया गया है।